Home प्रादेशिक कोटखाई केस: राज्यपाल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तलब...

कोटखाई केस: राज्यपाल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तलब किए मंत्री….

36
0
SHARE

कोटखाई मर्डर मामले में लगातार बढ़ते जा रहे जन आक्रोश ने कांग्रेस सरकार की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। सूचना के अनुसार इसी कड़ी में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से वीरवार को राजभवन में मुलाकात करने के बाद अपने मंत्रियों को शिमला बुलाया है। माना जा रहा है कि सीएम छात्रा मामले में मंत्रियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने वीरवार को राज्यपाल से भेंट कर उन्हें इस मामले से संबंधित सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उद्योग तथा सूचना एवं जन संपर्क मुकेश अग्निहोत्री भी इस अवसर पर सी.एम. के साथ थे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.30 बजे राजभवन पहुंचे। करीब 20 मिनट तक चली बैठक में राज्यपाल ने जन आक्रोश को देखते हुए इस मामले पर सी.एम. को निष्पक्षता के साथ शीघ्र उचित कार्रवाई के लिए कहा।
PunjabKesari

इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई​​​​​​​
उन्होंने इस मामले में उनसे मिले प्रतिनिधिमंडलों की नाराजगी से भी सी.एम. को अवगत करवाया। उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है और आला अधिकारियों का भी तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिन ही राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से 2 दिनों के भीतर इस मामले से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है। इस संबंध में बाकायदा मुख्य सचिव वी.सी. फारका को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से अवगत करवाया है। सूचना है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले प्रदेश पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल से उक्त मामले में अपडेट लिया। उधर, विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने वीरवार को भी राज्यपाल से भेंट की। राज्यपाल ने सभी से इस मामले मेें संयम बरतते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here