Home हिमाचल प्रदेश कोटखाई केस: CBI 29 नवंबर तक पेश करे चालान: हाईकोर्ट….

कोटखाई केस: CBI 29 नवंबर तक पेश करे चालान: हाईकोर्ट….

21
0
SHARE
हाईकोर्ट ने सूरज हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए थे। 29 नवबंर को 90 दिन पूरे हो जाएंगे और सीबीआई को हर हाल में चालान पेश करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। सीबीआई के चालान पेश ना कर पाने पर आरोपियों को जमानत मिल जाएगी, लेकिन सीबीआई इस मामले में पुख्ता सबूत होने का दावा कर रही है।
दो मामले हैं दर्ज
आपको बता दें कि सीबीआई ने 22 जुलाई को दिल्ली में दो मामले दर्ज किए थे। पहला केस छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या और दूसरा मामला इस गुनाह के आरोपी सूरज की जेल में हत्या का है। सीबीआई इस पूरे मामले में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, एसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, कांस्टेबल सूरत सिंह, रंजीत सरेटा, रफीक अली और मोहन लाल को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here