Home ऑटोमोबाइल Alto अक्टूबर में बनी नंबर 1 सेलिंग कार, जानें टॉप 10 मॉडल….

Alto अक्टूबर में बनी नंबर 1 सेलिंग कार, जानें टॉप 10 मॉडल….

9
0
SHARE

लोवर सेगमेंट की पॉपुलर कार Alto ने अक्टूबर का महीना अपने नाम किया है. मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में मारुति की ही Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

भाषा की खबर के मुताबिक, भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मारुति ऑल्टो की अक्टूबर में 19,447 यूनिट्स सेल हुईं हैं. जबकि डिजायर की बिक्री 17,447 यूनिट्स रही है.

अगस्त में डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी. जोकि क्रमश: 26,140 से 21,521 वाहन थी. सितंबर में भी डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी. अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 मॉडलों में से सात मारुति के हैं. बाकी तीन मॉडल ह्युंडई मोटर इंडिया के हैं.

अक्तूबर के टॉप 10 मॉडलों में Baleno की पोजिशन थर्ड है जिसकी 14,532 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 10,718 यूनिट था. ह्युंडई की Grand i10 चौथे स्थान पर रही है. इसकी 14,417 यूनिट्स बिकी हैं. मारुति सुजुकी की WagonR 13,043 यूनिट्स के साथ पांचवे स्थान पर, Celerio 12,209 यूनिट्स के साथ छठे, Swift 12,057 यूनिट्स के साथ सातवें और Vitara Brezza 11,684 वाहनों के साथ आठवें स्थान पर रही है.

इसी लिस्ट में ह्युंडई की Elite i20 की 11,012 यूनिट्स बिकीं जिसके साथ यह नौंवे स्थान और Creta 9,248 यूनिट्स के साथ दसवें स्थान पर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here