Home मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, 12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें…

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, 12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें…

7
0
SHARE
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 363 प्रश्नों की सूचनाएं हासिल हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 201, स्थगन प्रस्ताव की 13, अशासकीय संकल्प की 32 तथा शून्यकाल की 54 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, एक विधेयक की सूचना भी विधानसभा सचिवालय को मिली है। यह मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का 15वां सत्र होगा।
विधानसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने सोमवार को ही सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है।विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र में प्रस्तावित कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से विचार विमर्श के लिए बैठक आयोजित की है। बैठक विधानसभा भवन में सोमवार शाम 4 बजे होगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सुचारू संचालन के लिए रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की बैठक विधानसभा उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह और आयुक्त जनसंपर्क पी नरहरि के अलावा समिति के सदस्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here