Home मध्य प्रदेश ‘MP के बच्चे अब Yes Sir की जगह बोलेंगे जय हिन्द सर’:...

‘MP के बच्चे अब Yes Sir की जगह बोलेंगे जय हिन्द सर’: शिक्षा मंत्री विजय शाह….

36
0
SHARE
इससे पहले भी मंत्री ने 13 सितंबर को राज्य के सरकारी स्कूलों में फरमान करते हुए कहा था कि बच्चे स्कूल में होने वाली हाजिरी के दौरान ‘यस सर/यस मैम’ की जगह पर अब ‘जय हिंद’ बोलेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि आज से प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे।मंत्री विजय शाह ने शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खंडवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग्स शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।विजय शाह ने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है। शाह ने मेजर जनरल ए.के. सपरा ने एनसीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘नमामि देवि नर्मदे’ अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है।स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया। इस दौरान कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here