Home राष्ट्रीय ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, पीएम से राहुल का 13वां सवाल…

‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, पीएम से राहुल का 13वां सवाल…

18
0
SHARE
इससे पहले 12वें सवाल में राहुल ने पूछा कि छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त, GST और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार। क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार? 11वें प्रश्न में राहुल ने पूछा था कि 80 फीसदी इंजीनियर बैठे हैं बेकार, टाटा नैनो जुमला, चली नहीं यह कार, नौकरी मांगने वालों को मिलती है गोली, युवा के भविष्य की लगा दी आपने बोली, बेची शिक्षा, बेची परीक्षा, स्कूल-कॉलेज बन गए दुकान, शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?
राहुल ने इससे पहले पूछा था कि गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा कि क्या कारण है कि इस बार प्रधानमंत्रीजी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं। तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 10वें सवाल में पूछा था कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। प्रधानमंत्रीजी, 10वां सवाल। आदिवासी से छीनी जमीन, नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे। न चले स्कूल, न मिला अस्पताल।

राहुल का नौवां सवाल
राहुल ने ट्वीट में लिखा था कि न बेघर को घर, न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़, मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़? कल राहुल ने पीएम से नौवां सवाल पूछा था। राहुल पीएम से लगातार टि्वटर पर सवाल पूछ रहे हैं। कल राहुल ने पूछा था कि न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बताएं, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?

राहुल का सांतवा और आठंवा सवाल
राहुल हर दिन ट्वीट कर पीएम से सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने आठवें सवाल में पूछा था कि 39% बच्चे कुपोषण से बेज़ार, हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार, चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव, डॉक्टरों का घोर अभाव, भुज में ‘मित्र’ को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल, क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल? सातवें सवाल में राहुल ने लिखा था कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब, प्रधानमंत्रीजी से सातवां सवाल।

अमीरों की होगी बीजेपी सरकार
राहुल ने लिखा था कि जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here