Home प्रादेशिक MP मानसून अपडेट: उज्जैन, रायसेन, गुना, शाजापुर और देवास में भारी बारिश...

MP मानसून अपडेट: उज्जैन, रायसेन, गुना, शाजापुर और देवास में भारी बारिश का अलर्ट….

47
0
SHARE
भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को दिन भर बारिश हुई। भोपाल में शाम 5:30 बजे तक 1.99 सेमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को उज्जैन, रायसेन, गुना, शाजापुर और देवास में भारी बारिश का अलर्ट है।
पहली बार पूरी रात भीगा शहर, 9 घंटे में 4.10 सेमी बारिश, पूरा हो सकता है जुलाई का कोटा
गुरुवार को रातभर शहर बारिश से तर होता रहा। ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ। शुक्रवार को भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस बारिश ने जुलाई का कोटा पूरा होने की उम्मीद बढ़ा दी है। गुरुवार रात 9 घंटे में 4.10 सेमी पानी बरसा। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक 4.48 सेमी बारिश हुई। इससे बड़े तालाब के लेवल में 0.10 फीट का इजाफा हुआ। यह फुल टैंक लेवल से अब भी 6.80 फीट कम है।
यहां गुल रही बिजली
बारिश के कारण चांदबड़, अशोका गार्डन, निजामुद्दीन कालोनी, शिवनगर, कृष्णा नगर, दाता कालोनी, एअरपोर्ट रोड, सुविध विहार, विजय नगर, काजी कैंप, छोला रोड, बाबा नगर, ईश्वर नगर समेत आसपस के क्षेत्र में बिजली गुल रही।
ये हैं बारिश के आंकड़े
-7.47 सेमी कम है सामान्य बारिश से
-41.61 सेमी इस सीजन में अब तक हुई बारिश
-उम्मीद… जुलाई का कोटा पूरा होने के लिए चाहिए सिर्फ 5.82 सेमी बारिश
-असर… 24 घंटे में बड़े तालाब के स्तर में 0.10 फीट का इजाफा
-दिक्कत… कई इलाकों में बिजली गुल रही, कुछ निचले इलाकों में भरा पानी
ट्रेनें आई लेट
बारिश के कारण शुक्रवार को श्रीधाम, छत्तीसगढ़, मालवा, कुशीनगर एक्सप्रेस, दक्षिण, झेलम, तेलंगाना, शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-दादर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से आईं। ये ट्रेनें 40 मिनट से 8 घंटे तक की देरी से भोपाल पहुंची।
 अशोकनगर :12 घंटे में 7.37 सेमी बारिश। पिपरोल में सरपंच बहा। ग्रामीणों ने बचाया।
गुना :12 घंटे में दस सेमी बारिश। नानाखेड़ी के पास पुल के नीचे सो रही महिला बही।
विदिशा : चरणतीर्थ का पुराना पुल डूबा। अशाेकनगर हाईवे का संपर्क कटा।
कहां कितनी बारिश
उज्जैन 1.4 सेमी
बैतूल 2.4 सेमी
शाजापुर 1.4 सेमी
होशंगाबाद 1.4 सेमी
छिंदवाड़ा 0.2 सेमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here