Home Bhopal Special आसान होगा सफर, 2 घंटे में तय होगी भोपाल से इंदौर की...

आसान होगा सफर, 2 घंटे में तय होगी भोपाल से इंदौर की दूरी….

5
0
SHARE
फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉनक्लेव के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव विवेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि सरकार भोपाल-
इंदौर के बीच सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है,
जिसकी अनुमानित लागत तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये आएगी। सरकार का लक्ष्य इस प्रोजेक्ट को 2022 तक पूरा करने का है।एक्सप्रेस वे बनने के बाद भोपाल और इंदौर का सफ़र महज दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर केवल इन्हीं दोनों शहरों के बीच चलने वाले वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
दोनों शहरों के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई तकरीबन 200 किलोमीटर होगी। जिसे इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। हाई-वे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल रेजिडेंशियल प्लॉट विकसित होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र से एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल करने की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here