Home स्पोर्ट्स INDvsSA: तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से...

INDvsSA: तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से बनेगा अनोखा रिकॉर्ड….

7
0
SHARE

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना चाहेगा। क्योंकि भारत अगर ऐसा कर पाता है तो वह साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड बनना लगभग तय है। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम शामिल किया गया है।

लेकिन अगर तीसरे टेस्ट के दौरान दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब तीन टेस्ट में तीन अलग-अलग विकेटकीपर के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। बता दें कि इससे पहले केपटाउन में हुए पहले टेस्ट के दौरान ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी। वहीं दूसरे टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं दी गई और उनकी जगह पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया। और अब तीसरे टेस्ट में दिनेश कार्तिक को शामिल करने की खबर आ रही है। बता दें कि साहा को चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। वहीं पार्थिव पटेल का दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here