Home ऑटोमोबाइल TRIUMPH की क्रूजर बाइक BONNEVILLE स्पीडमास्टर…

TRIUMPH की क्रूजर बाइक BONNEVILLE स्पीडमास्टर…

8
0
SHARE

Triumph मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे अफॉर्डेबल क्रूजर बाइक Bonneville Speedmaster लॉन्च की हैभारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये है.
नई Speedmaster, Bonneville Bobber पर बेस्ड है जिसे Triumph ने पिछले साल इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया था.
इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में Bonneville T120 का मोटर है.
इस बाइक में 1,200CC का ट्विन सिलेंडर मोटर है.
कंपनी ने इसे खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिन्हें क्लासिक Bonneville का डिजाइन तो पसंद है लेकिन वह ज्यादा आराम चाहते हैं
Bonneville T120 के मुकाबले इस नई मोटरसाइकिल में क्रूजर जैसा सेटअप है.
नई स्पीडमास्टर Bobber प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, ऐसे में यह बाइक उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगी जो कि Bobber का हार्डटेल लुक चाहते हैं.
Triumph की इस नई बाइक में पहला फ्यूल टैंक और क्लासिक हेडलैंप हैं
बाइक 6,100 rpm पर 77PS और 4,000rpm पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.
इस बाइक में LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले जैसे फीचर हैं.
फीचर बाइक चलाने वाले का कंफर्ट काफी बढ़ा देते हैं.Triumph की इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है.
बाइक में टॉर्क असिस्ट क्लच, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और ड्यूल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here