Home Bhopal Special मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गोकुल महोत्सव का शुभारंभ…

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गोकुल महोत्सव का शुभारंभ…

4
0
SHARE

चिकित्सकों को दीं शुभकामनाएं : प्रचार रथों को किया रवाना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास में गोकुल महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव के दौरान प्रदेश के गांव-गांव तक जाने वाले प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ में गौ सेवा कार्य के लिये जाने वाले चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं। प्रदेश में 27 मार्च से 10 मई 2018 तक गोकुल महोत्सव मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पशु धन समाज की आर्थिक ताकत है। गोकुल महोत्सव के दौरान प्रचार-रथ जिला स्तर से गांव-गांव एवं घर-घर तक जाकर प्रदेश के पशुधन की विशाल संख्या को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। चिकित्सक मौके पर ही पशुओं की समस्त समस्याओं का निदान भी करेंगे। इसी दौरान पशुओं का टीकाकरण, बधियाकरण, डी-वार्मिंग, उपचार, बांझपन निवारण, कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार, शल्य चिकित्सा, दवा आदि का वितरण भी होगा।

इस अवसर पर पशुपालन, मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री अजीत केसरी और दुग्ध संघ की प्रबंध संचालक डॉ. अरुणा गुप्ता भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here