Home Una Special ऊना में TGT अध्यापकों के इंटरव्यू 11 से 13 तक…

ऊना में TGT अध्यापकों के इंटरव्यू 11 से 13 तक…

8
0
SHARE

 ऊना: भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी एवं टैट पास अभ्यर्थियों की बैच के आधार पर TGT नॉन मेडिकल, मेडिकल और आटर्स के पदों को भरने के लिए कांऊसलिंग की जा रही है। यह काउंसलिंग जिला रोजगार कार्यालय ऊना तथा उप-रोजगार कार्यालय अंब व हरोली द्वारा की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारभिंक शिक्षा एचआर गुलेरिया ने दी।

गुलेरिया ने बताया कि TGT नॉन मेडिकल की कांऊसलिंग 11 अप्रैल को, TGT मेडिकल की 12 अप्रैल और TGT आटर्स से संबंध रखने वाले अभ्यार्थियों की कांऊसलिंग 13 अप्रैल, 2018 को प्रात: 10 बजे से उप निदेशक प्रांरभिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। उन्होनें बताया कि टीजीटी आटर्स भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित सामान्य वर्ग से बैच 2002, ओबीसी वर्ग से बैच 2005, एससी वर्ग से बैच 2007 और एसटी वर्ग से बैच 2016 तक बीएड पास अभ्यर्थियों से भरे जाएगें।

जबकि बताया कि TGT नॉन मेडिकल भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में सामान्य वर्ग से बैच 2004, ओबीसी वर्ग से बैच 2007, एससी वर्ग से बैच 2014 और एसटी वर्ग से बैच अप-टू-डेट तक बीएड पास उम्मीदवारों से भरे जाएगें। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक आश्रित श्रेणी में ही टीजीटी मेडिकल के लिए सामान्य वर्ग से बैच 2005, अन्य पिछडा वर्ग 2008, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अप-टू-डेट बैच तक भरे जाएंगे।

TGT मेडिकल में ही सामान्य अनारक्षित से बैच 2002, बीपीएल बैच 2006, स्वतंत्रतता सेनानियों के आश्रित, सामान्य ओबीसी बैच 2005, ओबीसी बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित, अनुसूचित जाति से संबंधित बैच 2006, एससी बीपीएल व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित अप-टू-डेट तथा अजा से सबंधित बैच 2007, एसटी बीपीएल अप-टू-डेट बैच के पात्र उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों से अपने साथ दसवी,12वीं या समकक्ष, बीए/एमए/बीएससी/ एमएससी या अन्य योग्यता का प्रामाण-पत्र, बी0एड0 प्रमाण-पत्र, टैट पास होने का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here