Home राष्ट्रीय पीएम मोदी करेंगे अम्बेडकर स्मारक का उद्घाटन…

पीएम मोदी करेंगे अम्बेडकर स्मारक का उद्घाटन…

4
0
SHARE
प्रधानमंत्री ने 21 मार्च , 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी। भारत रत्‍न बाबा साहब डॉ . भीम राव अम्‍बेडकर का जन्‍म मध्‍य प्रदेश में महू में 14 अप्रैल ,1891 को हुआ था और वह स्‍वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे।बाबा साहब 1 नवम्बर , 1951 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने के बाद , 26, अलीपुर रोड , दिल्‍ली में सिरोही के महाराजा के घर में रहने लगे जहां उन्‍होंने 6 दिसम्‍बर , 1956 को आखिरी सांस ली और महापरिनिर्वाण प्राप्‍त किया। यहीं पर स्मारक बना है।
इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्‍थल , स्‍मारक , बुद्ध की प्रतिमा के साथ ध्‍यान केन्‍द्र , डॉ . अम्‍बेडकर की 12 फुट की कांस्‍य प्रतिमा है। प्रवेश द्वार पर अशोक स्‍तम्‍भ (11 मीटर ) और पीछे की तरफ ध्‍यान केन्‍द्र बनाया गया है। इसमें सीवेज शोधन संयंत्र (30 केएलडी ), वर्षा जल सिंचाई प्रणाली और नेट मीटरिंग के साथ छत पर सौर ऊर्जा (50 किलोवाट ) संयंत्र स्‍थापित किया गया है। इमारत 7374 वर्ग मीटर क्षेत्र में खड़ी की गई है और इसका कुल निर्मित क्षेत्र 6758 वर्ग मीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here