Home जोक्स तीन भूखे, काले कुत्ते खाने की जुगाड़ में..

तीन भूखे, काले कुत्ते खाने की जुगाड़ में..

9
0
SHARE

एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था…..
तीन भूखे, काले कुत्ते खाने की जुगाड़ में,
दूर खडे योजना बना रहे थे.
.
किंतु पुराने अनुभवों के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी.
बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई…
.
पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..

हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..
डंडा उठाके लगा -दनादन देने.

पिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो.

दोनों ने पूछा : खा आये..?

(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं…वो खुद ही खिला रहे हैं…..”क्या मन से खिलाया है !!!

सुन कर No. 2 में हिम्मत भी आ गई..,

भागा टेंट की तरफ…निर्भीक घुस गया अंदर…

हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा…और दे मारा

बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये…?

No. 2 : कुछ मत पूछो भाई….! गर्मा-गरम दे रहे हैं !

No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा…और घुस गया..

हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)

हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो साले को चारो तरफ से….
और…. लगे-बरसाने…दे दनादन

जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।

दोनों ने पूछा : खा आये..?

No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं..
.तबियत से खिलाया….! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here