Home Bhopal Special सहकारी समितियों की प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे…

सहकारी समितियों की प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे…

5
0
SHARE

महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री सारंग

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार), श्री विश्वास सारंग ने कहा कि सहकारी समितियों की महिलाओं को सिलाई, बुनाई और अन्य ट्रेड का प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सारंग ने आज भोपाल में आस्था महिला नागरिक सहकारी बैंक द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही।

राज्य  मंत्री ने कहा कि शुरूआत में तीन सहकारी समितियों में 300 महिलाओं को जोड़ा गया है। इनको तीन माह का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों को स्टायफंड मिलेगा और प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे। सहकारी समितियों की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री के विपणन की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और गृह उद्योग का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here