Home हिमाचल प्रदेश संत व ऋषि हमारी संस्कृति तथा धर्म के ध्वजवाहक : CM…

संत व ऋषि हमारी संस्कृति तथा धर्म के ध्वजवाहक : CM…

7
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने शिमला के समीप कुफरी में स्वामी नारायण मंदिर वैदिक महापूजा तथा मूर्ति प्रतिष्ठान समारोह में भाग लिया।

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में स्वामी जी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिकतावाद के इस युग में हम अपनी मानवता, मूल्यों तथा संस्कृति को कहीं न कहीं पीछे छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंत में प्रत्येक मनुष्य को यह एहसास अवश्य होता है कि उसने वास्तव में जो कुछ हासिल किया है, उससे कहीं अधिक कीमती खोया है।

श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और राज्य के लोगों की संतों व ऋषियों पर गहन आस्था है। उन्होंने कहा कि हमें संतों के जीवन से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि वे हमारी संस्कृति व धर्म के ध्वजवाहक हैं। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द लाने में संत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संतों के आगमन से राज्य को निश्चित तौर पर लाभ प्राप्त होता है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज भी अन्यों सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here