Home Una Special अचानक ऊना पुलिस थाने पहुंचे DGP सीताराम मरडी, लापरवाही पर ली अधिकारियों...

अचानक ऊना पुलिस थाने पहुंचे DGP सीताराम मरडी, लापरवाही पर ली अधिकारियों की क्लास….

10
0
SHARE
डीजीपी ने नशे के खिलाफ ऊना पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर पुलिस अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई। डीजीपी मरडी ने कहा कि कानून व्यवस्था सुचारु करने के लिए सभी थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
बता दें कि डीजीपी सीता राम मरडी मंगलवार सुबह अचानक ही सदर थाना ऊना में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसपी दिवाकर शर्मा, एएसपी अमित शर्मा व डीएसपी अशोक वर्मा भी उपस्थित रहे।
डीजीपी ने थाने में स्वच्छता को लेकर भी सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड भी जांचा। मरडी ने थाने में खड़े वाहनों को हटाने व साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से थाने की फीड बैक भी ली।

मरडी ने कहा कि अलग-अलग जिलों में जाकर पुलिस थानों व चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत आज जिला ऊना के सदर थाने में आया हूं। उन्होंने कहा कि ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ अच्छा काम किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा माफिया पर केस भी बढ़े हैं।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधकों को जागरूक करेंगे ताकि स्कूली छात्र नशे की गिरफ्त में न पड़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here