Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के 42 निजी शिक्षण संस्थानों पर दर्ज होगी FIR, बीएड समेत...

हिमाचल के 42 निजी शिक्षण संस्थानों पर दर्ज होगी FIR, बीएड समेत इन इंस्टिट्यूट्स पर होगी कार्रवाई….

8
0
SHARE
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसआईटी ने हाईकोर्ट में सातवीं स्टेटस रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने छह सप्ताह के भीतर मामले पर फैसला लेने के निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 18 मई को होगी। सुनवाई से पहले ही सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौर रहे कि बहुत से शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना समेत अन्य कई तरह की खामियां पाई गई हैं, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।
एसआईटी की सिफारिशों के आधार पर बीएड कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और फार्मेसी संस्थानों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इससे पहले ही सिफारिशों के आधार पर हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की आदेश दिए थे, जिस पर अब कार्रवाई करना शुरू हो गई है।

गौर रहे कि हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के बाद ये आदेश दिए थे और प्रदेश के कुछ शिक्षण संस्थानों की ओर से जाली प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की विस्तृत जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने मामले में एसआईटी गठन करने की मांगी की। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here