इस मुहिम के तहत एसपी ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियम तोड़ने वालों की फोटो भेजने का आह्वान किया है। जिसके लिए एसपी ने WHATSAPP नंबर भी जारी किए हैं। इन फोटो के आधार पर नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करके उनके घर भेजे जाएंगे। वहीं, वर्दी और सादी वर्दी में पुलिस कर्मी भी ऐसे लोगों के नंबर नोट कर पुलिस कंट्रोल रूम में भेजेंगे।इस नई मुहिम के तहत पुलिस कर्मी बिना हेलमेट वाहन चला रहे दोपहिया वाहन का नंबरी चालान करेंगे। नंबरी चालान वाहन चालक के सीधे घर भेज दिए जाऐंगे। इसके लिए ऊना शहर में मुख्य चौक पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा, जो बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर नजर रखेंगे।
इसके अलावा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी। सीसीटीवी में कैद होने वाले बिना हेलमेट के चालकों का भी नंबरी चालान किया जाएगा। वहीं, आमजन भी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले की फोटो भेजते हैं तो भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसपी ने WHATSAPP नंबर भी जारी किए हैं। एसपी ऊना के नंबर 7018995900, एएसपी 7018995901, डीएसपी 7018995902 पर पर फोटो भेज सकते हैं।
एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में इस अभियान को ऊना और मैहतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है और एक महीने के भीतर ही इस अभियान को जिलाभर में शुरू कर दिया जायेगा।
वहीं, हेलमेट के साथ साथ पुलिस ने शहर में गलत तरीके से वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ भी अभियान को गति दे दी है। इस अभियान के तहत भी लोग अपने आसपास येलो लाइन के बाहर खड़े वाहनों की फोटो भेज सकते है जिसके आधार पर उनके भी नंबरी चालान किए जाएंगे।
वहीं, हेलमेट के साथ साथ पुलिस ने शहर में गलत तरीके से वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ भी अभियान को गति दे दी है। इस अभियान के तहत भी लोग अपने आसपास येलो लाइन के बाहर खड़े वाहनों की फोटो भेज सकते है जिसके आधार पर उनके भी नंबरी चालान किए जाएंगे।