Home Una Special ऊना अस्पताल में करवाया छात्र का मेडिकल

ऊना अस्पताल में करवाया छात्र का मेडिकल

7
0
SHARE

ऊना: क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका पर छात्र को पीटने के आरोप के मामले में पीड़ित का मेडिकल करवाया। हरोली पुलिस ने छात्र के अभिभावकों की शिकायत पर जिला अस्पताल में मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका ने नवीं में पढ़ने वाले छात्र की किताबें घर पर भूल जाने से पिटाई की गई थी। छात्र के अभिभावकों ने शिक्षिका पर बच्चे की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को हरोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।

इस पर हरोली अस्पताल में छात्र का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद वीरवार को पुलिस ने ऊना अस्पताल में बच्चे का मेडिकल करवाया। शिक्षिका का कहना है कि बच्चे का टेस्ट लिया गया था जिसमें उसके अंक बहुत ही कम आने पर रिपोर्ट पर अभिभावकों के हस्ताक्षर करवाने के लिए कहा गया था लेकिन छात्र कुछ दिनों से टालमटोल कर रिपोर्ट के घर पर रह जाने की बात कर रहा था। उन्होंने कहा कि बच्चे को किसी द्वेष भावना से पीटने की कोई मंशा नहीं थी। हरोली पुलिस थाना से एसएचओ हरोली रमन चौधरी ने बताया कि ऊना अस्पताल में बच्चे का मेडिकल करवाया गया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here