इन उड़ानों के लिए पूर्व की तरह सीएम जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर ही प्रयोग में लाया जाएगा। यही नहीं, हिमाचल सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पहले हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से शिमला की उड़ान भरने के बाद जुब्बड़ हट्टी एयरपोर्ट उतरता था। अब सैलानियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान में लैंडिंग करेगा। इससे सैलानियों के समय की बचत होगी। वे अनाडेल से जल्द ही शिमला के सेंटर पॉइंट रिज व माल रोड पहुंच सकेंगे।
जुब्बड़हट्टी से शिमला 14 किलोमीटर से अधिक है, जबकि अनाडेल शिमला में ही है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि अब हेली टैक्सी सेवा सोमवार और शुक्रवार के अलावा बुधवार को भी चलेगी। पहले ये दो दिन यानी सोमवार व शुक्रवार को ही उड़ान भरती थी। इससे सैलानियों को लाभ होगा और अधिक उड़ानों से और ज्यादा सैलानी शिमला पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले की तरह ही जब तक हेली टैक्सी सेवा के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम नहीं होता, उनका हेलीकॉप्टर सेवाएं देता रहेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हफ्ते में तीन दिन की उड़ाने जुलाई से शुरू होंगी। जयराम ठाकुर ने बताया कि सैलानियों की तरफ से हेली टैक्सी सेवा को मिल रहे शानदार रिस्पांस के बाद इसे हफ्ते में तीन दिन तक चलाने का फैसला लिया गया है। अब सेना के पास मौजूद अनाडेल मैदान में लैंडिंग की अनुमति भी मिल गई है, इसलिए जुब्बड़हट्टी से शिमला तक लगने वाला समय भी कम होगा। उन्होंने कहा कि शिमला में सरकार का अपना हेलीपैड हो, इसके लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
संजौली के समीप हेलीपैड तैयार किया जाएगा। इसे वर्ष 2018 में ही पूरा करने का लक्ष्य है। इस हेलीपैड के बनते ही हेली टैक्सी सेवा संजौली से शुरू होगी। यहां बता दें कि हेलीटैक्सी सेवा के तहत शिमला से चंडीगढ़ का किराया महज 3000 रुपये है। वहीं, भारत में ये पहला उदाहरण है, जब सीएम ने अपना हेलीकॉप्टर हेली टैक्सी सेवा के लिए दिया है। चंडीगढ़ से शिमला आने वाले सैलानियों को अकसर भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।
हेली टैक्सी सेवा के शुरू होने से काफी सहूलियत हुई है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इससे पहले सस्ती हवाई सेवा उड़ान का शिमला से शुभारंभ किया था। उसके बाद हेलीटैक्सी के रूप में सैलानियों को ये नया तोहफा है। उड़ान सेवा के बाद दिल्ली से एक साल के अंतराल में 20 हजार से अधिक सैलानी हवाई मार्ग से पहुंचे हैं। उसके बाद शिमला व चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई हेलीटैक्सी सेवा का भी सैलानी भरपूर लाभ उठा रहे हैं।