Home ऑटोमोबाइल 6 लाख रुपये तक घटी कीमत के साथ कावासाकी Ninja ZX 10R...

6 लाख रुपये तक घटी कीमत के साथ कावासाकी Ninja ZX 10R लॉन्च….

13
0
SHARE

इंडिया कावासाकी मोटर्स (IKM) ने भारत में असेंबल किए गए Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 16.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. पहले इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 18.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

इन बाइक्स को पहले कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट्स (CBUs) के तौर पर इंपोर्ट किया जाता था. फिलहाल भारत में 12.80 लाख रुपये की कीमत में 2018 Kawasaki ZX-10R एक बेहद किफायती सुपरबाइक बन गई है. ZX-10R केवल कावासाकी रेसिंग टीम एडिशन कलर स्किम में ही उपलब्ध होगी, जबकि ZX-10RR मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए मौजूद रहेगी.

बरहाहल अभी बताई गई कीमत इंट्रोडक्टरी है. ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में दोनों ही मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर सकती है. ग्राहकों को ये बाइक्स जुलाई के अंत तक उपलब्ध होंगी. देशभर में कावासाकी डीलरशिप पर इन बाइक्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है.

2018 Kawasaki Ninja ZX-10R में 998cc, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, इन-लाइन फोर सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 13,000 rpm पर 197 bhp का पावर और 11,500 rpm पर 113.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ZX-10RR में भी यही इंजन दिया गया है. दोनों बाइक्स का वजन 206किलोग्राम है.

Kawasaki Ninja ZX-10R और ZX-10RR दोनों में ही कावासाकी लॉन्च कंट्रोल, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी ब्रेकिंग कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, कॉर्नर मैनेजमेंट फंक्शन और ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here