Home मध्य प्रदेश मैं मध्य प्रदेश का मामा हूं, कांग्रेस की एकता से कोई फर्क...

मैं मध्य प्रदेश का मामा हूं, कांग्रेस की एकता से कोई फर्क नहीं: शिवराज सिंह चौहान…

7
0
SHARE

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भले ही एक हो रही है, मगर विधानसभा चुनाव में जीतेगी तो भारतीय जनता पार्टी ही. बीजेपी के स्वभाव में और मेरे खून में नर्वस होना नहीं है. मैं उत्साह से भरा हूं और जनता का काम कर रहा हूं. कमलनाथ से हमें कोई दिक्कत नहीं है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस का नेतृत्व इस समय राजाओं के पास है और उनके नेतृत्व में कारोबारी हैं. मैं जनता का भाई हूं. मैं मध्य प्रदेश का मामा हूं.’

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस समय प्रदेश की यात्रा पर हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के बाद की थी. प्रदेश में 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी इस बार भी शिवराज की ही अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि अभी जो खबरें आ रही हैं उससे लगता है कि प्रदेश में इस बार बीजेपी की हालत खराब दिख रही है. कुछ महीने पहले कराये गये सर्वे में पार्टी के 50 से ज्यादा विधायकों अपनी सीट गंवाते नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here