Home Bhopal Special भोपाल में भारी बारिश: मकान ढहने से मां सहित दो बेटियों की...

भोपाल में भारी बारिश: मकान ढहने से मां सहित दो बेटियों की मौत, निचली बस्तियों में पानी भरा…

11
0
SHARE

भोपाल। सोमवार रात को हुई तेज बारिश के बाद कमला पार्क स्थित एक मकान की मकान ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। गुनगा थाना क्षेत्र में बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई।टीलाजमालपुरा क्षेत्र में 15 वर्षीय एक बालक के नाले में डूबने की खबर है. महापौर आलोक शर्मा सहित कलेक्टर सुदाम खाड़े, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, नगर निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। भोपाल में कई कॉलोनियों में घुटने तक पानी भर गया है। अरेरा कॉलोनी, कोलार रोड, शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। बीते 24 घंटों में भोपाल में छह इंच बारिश दर्ज की गई है।

शहर के धोबीघाट इलाके में देर रात हुई भारी बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया। घटना में एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई और पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम शुमाइला(मां) और दो बेटियां तंजीम और अरीबा बताए जा रहे हैं। भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

शहर में देर रात हुई बारिश से निलचे इलाकों में पानी भर गया। अवधपुरी राधाकुंज, टैगौर नगर के सभी घरों में पानी भर गया है। अवधपुरी राधाकुंज के नाले पर अतिक्रमण होने से सड़क ही बह गई। अचानक पानी का बहाव आया और घरों में पानी घुस गया, रहवासी यहां पूरी रात परेशान होते रहे। कई इलाकों 4-4 फीट तक पानी भर गया है।

24 घंटों में बारिश का हाल मिमी में :भोपाल – 153.9, जबलपुर – 57.8, इंदौर – 37.3, खजुराहो- 22, सतना – 2, रीवा – 27.6, सीधी – 7.4, ग्वालियर – 31.2, सागर – 9.2, दमोह – 1, नौगांव – 2, रायसेन – 164.6, होशंगाबाद – 32.8, पचमढ़ी, 34, बैतूल – 24.2, गुना – 48.4, उज्जैन – 28.6, शाजापुर -15, उमरिया – 16.3, मलांजखंड – 19.4, नरसिंहपुर – 62, सिवनी – 40, खंडवा – 95, खरगोन – 40.6, धार – 46.7, श्योपुरकलां – 19, टीकमगढ़ – 6, मंडला – 55.2, दतिया – 42.2, छिंदवाड़ा -14.2।

मौसम विभाग ने 21 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आलीराजपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। इन सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। गौरतलब है राजगढ़ में भारी बारिश से जिला मुख्यालय का संपर्क अन्य इलाकों से टूट गया है। सभी सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। मालवा-निमाड़ में भी बारिश जारी है। भोपाल से सागर और रायसेन का सड़क संपर्क टूट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here