Home Una Special सिरमौर को हराकर टेबल टेनिस में चैंपियन बना कांगड़ा….

सिरमौर को हराकर टेबल टेनिस में चैंपियन बना कांगड़ा….

8
0
SHARE

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में चल रही अंडर-19 छात्रों की 61वीं राज्यस्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अहम मुकाबले खेले गए। टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला कांगड़ा व सिरमौर जिला के मध्य हुआ। जिसमें शानदार प्रर्दशन करते हुए कांगड़ा ने सिरमौर को मात देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। प्रदेश सहायक निदेशक क्रीड़ा प्रीतम ¨सह दोंटा व मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपचंद शर्मा ने बताया योग के फाइनल मुकाबलों में हमीरपुर विजेता बना, वहीं सोलन उपविजेता रहा है। बैड¨मटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना जिला की टीम ने सोलन जिला की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है। बैड¨मटन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शिमला जिला व चम्बा जिला के मध्य हुआ जिसमें शिमला जिला की टीम ने चंबा जिला की टीम को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। लीग आधार पर हुए वालीबॉल के मैचों में स्पो‌र्ट्स हॉस्टल मतयाना ने साई हॉस्टल बिलासपुर को 3-1 के अंतर से हराया। जबकि वालीबॉल के हुए अन्य मुकाबलों में सिरमौर की टीम ने हमीरपुर की टीम को 3-1 के अंतर से, शिमला की टीम ने चम्बा की टीम को 3-0, ऊना की टीम ने मंडी की टीम को 3-0, मंडी ने किन्नौर को 3-0, सोलन ने कुल्लु को 3-0 व सिरमौर की टीम ने कांगड़ा की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर मैच जीते। वहीं खो-खो के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मंडी ने बिलासपुर, सिरमौर ने कुल्लु, सोलन ने चंबा व शिमला ने हमीरपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। कबड्डी समन्वयक हेमराज ने बताया लीग आधार पर कबड्डी के हुए मुकाबलों में ऊना की टीम ने किन्नौर, मंडी ने चंबा, सोलन ने सिरमौर, बिलासपुर ने चंबा, कुल्लू ने किन्नौर की टीम व हमीरपुर ने शिमला को हराकर जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here