Home राष्ट्रीय अयोध्या पहुंचे शिवसेना नेता मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी से की मुलाकात…

अयोध्या पहुंचे शिवसेना नेता मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी से की मुलाकात…

6
0
SHARE

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिन-ब-दिन सियासत तेज होती जा रही है. मंदिर को लेकरशिवसेना के तेवर सख्त हो गए हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्‍या यात्रा प्रस्तावित है. ठाकरे की यात्रा से पहले शिवसेना के चार बड़े नेता अयोध्या पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग पक्षकारों के साथ मुलाकात की.  शिवसेना नेताओं का अयोध्या का तीसरा दौरा है.उद्धव ठाकरे की यात्रा के इंतजामों का जायाजा लेने अयोध्या पहुंचे शिवसेना नेताओं में  संजय राउत, मिलिंद नार्वेकर, एकनाथ शिंदे और अनिल परब ने मुस्लिम पक्षकार हासिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी के घर जाकर मुलाकात की.

शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने हिंदू पक्षकारों के घर भी पहुंचे हैं. सांसद संजय राउत इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जो इस साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की यात्रा की तैयारी के लिए अयोध्या आए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत पिछले हफ्ते भी अयोध्या पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे के अयोध्या यात्रा के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी. संजय राउत ने पिछले दौरे पर कहा था कि अगर अब राम मंदिर नहीं बना तो फिर शायद ही कभी ऐसा मौका मिले.

उन्होंने कहा था कि पीएम और सीएम सभी बीजेपी के हैं तो फिर मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है. जनता ने राम के नाम पर ही बीजेपी को वोट किया था ये बात भूलनी नहीं चाहिए. साढ़े चार साल निकल चुके हैं और अब अध्यादेश लाने में देरी क्यों हो रही है.बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विजयदशमी के दिन पार्टी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अयोध्या का दौरा करने और मंदिर निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल उठाने की बात कही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here