Home स्पोर्ट्स विराट सातवीं बार वनडे में मैन ऑफ द सीरीज बने…

विराट सातवीं बार वनडे में मैन ऑफ द सीरीज बने…

10
0
SHARE

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली हर सीरीज के साथ नए रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ते जा रहे हैं. विराट की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ  वनडे सीरीज में 3-1 के अंतर से जीत हासिल की. तिरुअनंतपुरम में गुरुवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में विराट ने नाबाद 33 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने मैच बेहद आसानी से 9 विकेट से जीता. वेस्‍टइंडीज की ओर से दिए गए 105 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने केवल 14.5 ओवर में हासिल कर लिया था

इस पूरी सीरीज में 29 वर्षीय विराट ने बल्‍ले से धमाल करते हुए पांच मैचों में तीन शतकों के साथ 453 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series award) का पुरस्‍कार जीता. विराट का वनडे सीरीज में यह सातवां मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड है. इसके साथ ही उन्‍होंने, भारत के सौरव गांगुली और युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिन्‍होंने सात-सात मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते थे.

विराट, गांगुली और युवराज के अलावा विव रिचर्ड्स, क्रिस गेल, रिकी पोंटिंग और हाशिम अमला ने भी वनडे में सात मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किए हैं. वनडे में सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्‍होंने ऐसे 15 अवार्ड जीते थे. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (11 मैन आफ द सीरीज) इस मामले में  दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला शॉन पोलाक  (9 मैन आफ द सीरीज) तीसरे स्‍थान पर हैं.

विराट ने वेस्‍टइंडीज के पहले तीन वनडे मैचों में शतक जमाए थे. इससे पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में भी किंग विराट ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पारियों में 184 रन बनाए थे. उन्‍होंने यह फॉर्म वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए रनों का अंबार लगाया और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले, चौथे और पांचवें मैच में जीत हासिल की. दूसरा मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टाई समाप्‍त हुआ था जबकि तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज टीम ने जीत दर्ज की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here