Home राष्ट्रीय उत्तराखंड निकाय चुनावः देहरादून के मेयर समेत 34 सीटों पर बीजेपी का...

उत्तराखंड निकाय चुनावः देहरादून के मेयर समेत 34 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस को 25 सीटें मिलीं…

6
0
SHARE

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने मुख्य विपक्षी कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए राजधानी देहरादून के मेयर पद सहित 34 निकायों के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 23 निकाय अध्यक्ष पदों पर कब्जा कर दोनों प्रमुख दलों को स्तब्ध कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिले परिणामों के अनुसार, प्रदेश के सात नगर निगमों के मेयर पदों में से पांच पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया जबकि दो अन्य पर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी.

देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को 35,000 से ज्यादा वोटों से हराया. मेयर पद पर जीतने वाले बीजेपी के अन्य प्रत्याशी अनीता ममगाई (ऋषिकेश), उषा चौधरी (काशीपुर), रामपाल सिंह (रूद्रपुर) और जोगेंद्र रौतेला (हल्द्वानी) रहे. दो नगर निगमों में मेयर कांग्रेस के चुने गये जहां कोटद्वार और हरिद्वार में क्रमश: हेमलता नेगी और अनीता शर्मा ने जीत हासिल की.

कुल 84 में से अब तक घोषित 83 नगर निकाय अध्यक्ष पदों में से 25 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि एक पद पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जीत दर्ज की है. प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगरपालिकाओं तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिये 18 नवंबर को मतदान हुआ था. मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतपत्रों की गिनती का काम बुधवार तड़के तक जारी रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here