Home हेल्थ अब आसानी से हो सकेगी ब्लड शुगर की जांच….

अब आसानी से हो सकेगी ब्लड शुगर की जांच….

11
0
SHARE

वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक ईजाद की है जिससे मधुमेह से पीड़ित लोग आसानी से रक्त शर्करा का स्तर जान सकेंगे. डिस्पोजेबल पेपर आधारित सेंसर की मदद से थूक में ग्लूकोज की मात्रा का पता लगाया जा सकता है.

पीएच संवेदनशील पेपर के स्ट्रीप का इस्तेमाल आम तौर पर यह देखने के लिए किया जाता है कि तरल पदार्थ की प्रवृति अम्लीय है या क्षारीय. वैज्ञानिक अब इसी सिद्धांत का इस्तेमाल कर पेपर सेंसर तैयार करना चाहते हैं जिससे आसानी से बीमारी के संकेतकों का पता चल सकेगा.

सऊदी अरब में किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी (केएयूएसटी) की एक टीम ने सेंसर संवेदनशील पेपर तैयार करने के लिए इंकजेट टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया.

कंडक्टिंग पॉलीमर से निर्मित इंक का प्रयोग कर टीम ने चमकदार कागज पर माइक्रोस्केल इलेक्ट्रॉड पैटर्न को प्रिंट किया. छोटे इलेक्ट्रॉड के सबसे ऊपर एंजाइम ग्लूकोज ऑक्सीडेज का सेंसिंग लेयर प्रिंट किया गया. उपलब्ध ग्लूकोज और एंजाइम के बीच जैव रसायन प्रतिक्रिया से तैयार इलेक्ट्रिकल सिग्नल का रक्त शर्करा के स्तर से आसानी से मिलान किया गया. परिणाम से उत्साहित टीम ने आगे अलग अलग एंजाइम को मिलाकर इसकी क्षमता को परखने का फैसला किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here