Home धर्म/ज्योतिष यागराज में बदलेगा मौसम का मिजाज बारिश का अलर्ट..

यागराज में बदलेगा मौसम का मिजाज बारिश का अलर्ट..

7
0
SHARE

आस्था की नगरी प्रयागराज में कुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु जुटे हुए हैं. 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, इस दिन देश के कई शहरों में जमकर बारिश हुई, जिससे देशभर में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. सर्द हवाएं चल रही हैं. प्रयागराज में भी ठंडी पुरवा हवाएं चल रही हैं. प्रादेशिक मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रयागराज में 22 जनवरी 2019 यानी आज बादल छाए रहेंगे साथ ही बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है.

बता दें, कुंभ मेले में हर बार श्रद्धालुओं को भारी बारिश का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार अभी तक कुंभ में बारिश ना के बराबर ही देखने को मिली है. लेकिन प्रादेशिक मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रयागराज में अगले 24 घंटों में मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी. 22 जनवरी मंगलवार के दिन कुंभ में दिनभर बादल छाए रहेंगे. साथ ही आज प्रयागराज में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. प्रयागराज में बारिश का सिलसिला आज से शुरू होकर लगभग  4 से 5 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान यहां के तापमान में भी गिरावट आएगी और सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here