Home Una Special पुलिस कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिला तोहफा, यहां खुली...

पुलिस कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिला तोहफा, यहां खुली सेंट्रल पुलिस कैंटीन….

8
0
SHARE
इस कैंटीन में पुलिस व बलों में तैनात और रिटायर्ड कर्मियों को सस्ता सामान मिलेगा और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को भी सस्ते दामों पर सामान मिलेगा. डीआईजी अतुल फुलझेले ने कहा कि कांगड़ा और चंबा में भी इस तरह की कैंटीन खोली गई है और आने वाले समय में इस कैंटीन का विस्तार किया जायेगा.
डीआईजी अतुल फूलझले ने कहा कि हिमाचल पुलिस द्वारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत उत्तरी खंड के तीन जिलों में कैंटीन की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ऊना से पहले कांगड़ा व चंबा में कैंटीन अपनी सेवाएं दे रही है. अब जिला ऊना के पुलिस लाइन झलेड़ा में कैंटीन खुली है. डीआईजी ने कहा कि इसकी सुविधा पुलिस जवान व उनके परिवार के अलावा रिटायर्ड पुलिस जवान व उनके परिवार को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी कैंटीन पर सस्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं. अभी कैंटीन में कम सामान है, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here