Home हिमाचल प्रदेश लैंडस्लाइड से चंबा-पठानकोट NH बंद, बर्फबारी के बाद चंबा में पसरा अंधेरा….

लैंडस्लाइड से चंबा-पठानकोट NH बंद, बर्फबारी के बाद चंबा में पसरा अंधेरा….

9
0
SHARE
आपको बता दें कि चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लोग मार्ग को जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए  को आवाजाही के लिए बहाल किया जाए.राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा के एक्सईएन डीएस पठानिया का कहना है. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग  भारी लैंडस्लाइड से कांदु  के पास बंद हो गया है, जिसे खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उम्मीद करते हैं 2 से 3 घंटे में मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.
चंबा में खराब मौसम के कारण करीब 180 सड़कें बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अभी भी करीब 70 सड़के आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. साथ ही 33 केवी ट्रांसफार्मर के खराब होने से जिला में अंधेरा पसर गया है. डीसी चंबा हरिकेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में बारिश-बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थिति को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और सड़कों की बहाली के लिए मशीनरी लगाई गई है और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here