Home फिल्म जगत सोनाक्षी पर फिल्माए गए रीमिक्स को देख भड़कीं ओरिजिनल मुंगड़ा सिंगर उषा...

सोनाक्षी पर फिल्माए गए रीमिक्स को देख भड़कीं ओरिजिनल मुंगड़ा सिंगर उषा मंगेशकर….

7
0
SHARE

टोटल धमाल का गाना मुंगड़ा इन दिनों काफी विवादों में है। यह गाना 1977 में आई फिल्म इनकार के मुंगड़ा गाने का रिक्रियेटेड वर्जन है जिसपर सोनाक्षी सिन्हा ने डांस किया है। रिक्रियेटेड वर्जन की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओरिजिनल मुंगड़ा गाने पर हेलन ने डांस किया था जो कि बेहद पॉपुलर हुआ था। लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने इसे गाया था। गाने के रिक्रियेटेड वर्जन को सुनकर वह भी भड़क गई हैं।

“हमारे गाने काफी सोच विचार कर बनाए जाते थे और उनमें थॉट भी होता था। साथ ही उन्हें काफी संवेदनशीलता के साथ बनाया जाता था। उन्हें गलत ढंग से दोबारा बनाकर पेश कर देना सही नहीं है। उषा ने आगे कहा कि इन गानों के रीमेक बनाने में किसी ने भी हमसे इजाजत नहीं ली। न ही किसी ने हमसे पूछने की  जरुरत समझी।”

राजेश रोशन भी हुए खफा

ओरिजिनल गाने को कम्पोज करने वाले राजेश रोशन ने कहा कि अब फिल्ममेकर्स में नए गाने क्रिएट करने का कॉन्फिडेंस ही नहीं बचा। उनमें इंस्पिरेशन कम और कॉपी करने की इच्छा ज्यादा देखने को मिल रही है। टोटल धमाल की बात करें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने केवल आइटम गाने मुंगड़ा पर ही डांस किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जॉनी लिवर नजर आएंगे। फिल्म 22 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी।

2018 के बाद 2019 में भी रीक्रिएटेड सॉन्ग की भरमार
  • छोटे छोटे पैग सोनू के टीटू की स्वीटी (ओरिजनल : हंसराज हंस)
  • बदन पे सितारे.. फन्ने खां (ओरिजनल : तेजाब)
  • सत्यमेव जयते – दिलबर दिलबर…
  • हेट स्टोरी 4 – आशिक बनाया आपने…
  • दिल जंगली – गजब का है दिन…
  • रेड – सानू एक पल… नित खैर मांगा…
  • सिंबा – तेरे बिन…आंख मारे…
  • जीरो – तुमको हम पे प्यार आया…
  • फ्रॉड सैंया – छम्मा-छम्मा…
  • एक दो तीन…
  • बागी 2 (ओरिजनल : तेजाब)
  • झिंगाट… धड़क (ओरिजनल : सैराट)

2019 में आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में आशिकी का गाना धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना और फिल्म गोलमाल रिटर्न्स का गाना ठां कर के… भी रीक्रिएट किया जाएगा। बाटला हाउस में नुसरत फतेह अली खान का एक और गाना रीक्रिएट होगा। भारत और सुपर 30 जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी 90 के दशक के हिट सॉन्ग्स रीक्रिएट होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here