Home राष्ट्रीय दिल्ली: नारायणा की पेपर कार्ड की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की...

दिल्ली: नारायणा की पेपर कार्ड की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 29 गाड़ियां मौके पर….

15
0
SHARE

पश्चिम दिल्ली के नारायणा में बृहस्पतिवार को एक वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने इसकी जानकारी दी है। हाल ही में करोल बाग में एक होटल में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आग नारायणा औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 की फैक्ट्री नंबर 113 में आग लगी है। अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तारों का शॉर्ट सर्किट होना लग रहा है।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद आग बुझाने वाली 29 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।  उन्होंने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल आग लगने की वजह भी नहीं पता चल पाई है।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके की मंगलवार रात को आग लगने से करीब 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी हालांकि इस घटन0ना में सिर्फ एक महिला घायल हुई थी । वहीं मंगलवार तड़के करोल बाग में स्थित अपर्ति होटल में भीषण आग लगने से एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलसे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here