Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से रेल विस्तार के मुद्दों पर की चर्चा…

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से रेल विस्तार के मुद्दों पर की चर्चा…

33
0
SHARE

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल से भेंट की। उन्होंने हिमाचल में रेल विस्तार के मुद्दे के अतिरिक्त मौजूदा रेल लाइनों के सुदृढ़ीकरण विषय पर उनसे विस्तार से चर्चा की।

केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में रेल नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिमला-कालका रेल लाइन की गति बढ़ाने के अतिरिक्त निःशुल्क वाई-फाई व बाबा भलकू संग्रहालय के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस रेल में राज्य की प्राकृतिक सुन्दरता का दृश्य पर्यटकों को देखने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए विस्ता डोम डिब्बे लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here