Home Una Special विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक….

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक….

22
0
SHARE
जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार निवासी ठठल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके गांव के एक युवक ने नूरपुर वेदी तहसील आनन्दपुर साहिब (पंजाब ) के एक ऐजेंट राहुल राणा से मिलवाया, जोकि लोगों को विदेश भेजता है.

एजेंट राहुल राणा ने किसी तरह जोर डालकर प्रदीप को विदेश भेजने के लिए मना लिया और उससे दो लाख रूपये भी ले लिए. पीड़ित प्रदीप कुमार ने ये भी बताया कि आरोपी एजेंट ने कहा कि अगर कोई और भी युवक विदेश जाना चाहता है तो वह उन्हें भी विदेश भेज देगा.

एजेंट के कहने पर युवक के तीन दोस्तों ने भी दो-दो लाख रुपये एजेंट के पास जमा करवा दिए. उसके बाद जब भी युवक एजेंट से विदेश जाने की बात करते थे तो आरोपी एजेंट उन्हें झूठा आश्वासन देते रहे. वहीं, एजेंट ने युवकों को अपने घर का पता भी झूठा बताया था.

युवकों ने फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here