Home खाना- खज़ाना घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली, जानें पूरी विधि….

घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली, जानें पूरी विधि….

24
0
SHARE

सामग्री

  • सोयाबीन नगेट्स – 100 ग्राम
  • लहसुन पेस्ट- 1/2 चम्मच
  • तेल- 2 चम्मच
  • बारीक कटा हरा प्याज- 1 कप
  • कटी हुई हरी मिर्च- 2
  • सोया सॉस- 2 चम्मच
  • विनिगर- 2 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

 

विधि
सोयाबीन नगेट्स को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोने के बाद पानी निचोड़ दें। एक बाउल में सोया नगेट्स, एक चम्मच नमक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें हरे प्याज को डालकर थोड़ी देर भूनें। हरी मिर्च डालें और कुछ सेकेंड पकाएं। अब कड़ाही में बचा हुआ नमक, सोया सॉस, विनिगर और सोयाबीन डालें, अच्छी तरह से मिलाएं। तेज आंच पर दो-चार मिनट पकाएं और सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here