Home Bhopal Special राजधानी की स्वच्छता रैंकिंग की लिस्ट में भोपाल ने मारी बाज़ी, महापौर...

राजधानी की स्वच्छता रैंकिंग की लिस्ट में भोपाल ने मारी बाज़ी, महापौर ने किया बड़ा ऐलान…

18
0
SHARE
भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सभी 85 वार्डों के दारोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा भी की है. आलोक शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर अभी से ही नगर निगम ने कमर कस ली है.
वहीं सिटी को लेकर जो स्वच्छता रैंकिंग कराई गई, उसमें भोपाल के पिछड़ने पर आलोक शर्मा ने कहा कि इसे लेकर हम चिंतित हैं. उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. रैंकिंग को लेकर इशारों-इशारों में सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 20 शहरों में मध्यप्रदेश के 5 शहरों के नाम हैं. इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन और नागदा शामिल हैं. वहीं राजधानी के तौर पर भोपाल पहले स्थान पर है. इन्हीं 5 शहरों के सफाई कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सरकार ने 5 हजार बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है. साथ ही नगर निगम भोपाल ने भी अपने कर्मचारियों को 6 हजार का बोनस और 85 वार्ड के दरोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here