Home फिल्म जगत समुद्र की लहरों को देखने के बाद खुद को काबू नहीं कर...

समुद्र की लहरों को देखने के बाद खुद को काबू नहीं कर पाईं प्रियंका चोपड़ा,..

13
0
SHARE

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनस के संग विदेशों  में छुट्टियां मना रही हैं. मियामी  में प्रियंका अपनी छुट्टियों में की गई मौज मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उनकी  तस्वीरें देखकर फैंस अपनी खुशी उनकी टाइम पर जाहिर कर रहे हैं. छुट्टियों मेंप्रियंका अपने लुक और अंदाज का खूब ख्याल रख रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार समुद्र की लहरों के साथ मस्ती करते हुए देखी जा रही हैं. कभी वह डांस करते दिखाई देती हैं तो कभी निक के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आती हैं लेकिन इस बार प्रियंका ने सबको हैरान करके रख दिया. समुद्र की लहरों पर प्रियंका अकेले जेट स्कीइंग करती नजर आईं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान प्रियंका के साथ उनके पति नजर नहीं आ रहे थे. जबकि अब तक की उनकी सभी तस्वीरों में निक  हर जगह दिखाई दिए थे. प्रियंका   समुद्र के प्रति अपने प्यार को पहले भी जाहिर कर चुकी हैं. लिहाजा कह सकते हैं कि समुद्र को लहरों को देखने के बाद प्रियंका  खुद को काबू नहीं कर पाईं और निक को अकेला छोड़ खुद ही पानी में उतर गईं. प्रियंका और निक बिल्कुल कूल अंदाज में मियामी में चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here