Home मध्य प्रदेश 43 साल में पहली बार मार्च में सबसे कम हुआ नर्मदा का...

43 साल में पहली बार मार्च में सबसे कम हुआ नर्मदा का जलस्तर,..

18
0
SHARE

प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का जल स्तर 43 साल में पहली बार मार्च माह में सबसे कम हुआ है। बुधवार काे नर्मदा का जल स्तर 260.370 मीटर रहा। जबकि पिछले वर्ष आज की तारीख में नर्मदा का जल स्तर 260.500 मीटर दर्ज किया थावहीं 31 मई 1977 में नर्मदा का जलस्तर 260.330 मीटर सबसे कम दर्ज हुअा था। तापमान बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में जल स्तर तेजी से घटेगा। इससे नर्मदा के आसपास के गांव व हरदा जिले शहरों में भी जल संकट गहराएगा। गर्मी की दस्तक के साथ ही मार्च में ही नर्मदा में सूख रही है। जगह-जगह पथरीले टीले नजर आने लगे हैं। केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 43 साल में पहली बार मार्च माह में जल स्तर इतना कम हुआ है। वर्तमान में वाष्पीकरण के कारण रोजाना 3 से 4 सेमी जल स्तर कम हो रहा है।

वर्ष    जलस्तर 
2014    261.310 मी.
2015    261.610 मी.
2016    260.900 मी.
2017    260.950 मी.
2018    260.500 मी

2019    260.370 मी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here