Home क्लिक डिफरेंट दुनिया की सबसे महँगी चॉकलेट ये है खासियत…

दुनिया की सबसे महँगी चॉकलेट ये है खासियत…

33
0
SHARE

एक चॉकलेट बनाने वाली एक कंपनी ने दुनिया के सामने सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है. वैसे तो आप जानते ही हैं कि चॉकलेट की कीमत कितनी होती है. आजकल ऐसी ऐसी चॉकलेट्स आ रही हैं जिनकी कीमत हज़ारों में जा रही है. लेकिन जिसकी हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा है. सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल पुर्तगाल में दुनि‍या की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन बनाई गई है. इस चॉकलेट का नाम ग्‍लोरि‍एस रखा गया है. इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ऑबिदुश (Obidos) शहर में लोगों को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखने का मौका मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो यह 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है. इसकी कीमत 7,728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपये है.

तो अब इसके बाद आपको बता दें कि इस चॉकलेट की कीमत ज्यादा रखने की दो वजह है, पहली वजह तो ये है कि‍ यह चॉकलेट 23 कैरेट गोल्‍ड प्‍लेटेड है और दूसरी वजह से ये बॉनबॉन की 1000 लिमिटेड एडीशन का हिस्‍सा है. तो अगर आप भी इसे खाना चाहते हैं तो इतनी कीमत देनी पड़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here