भोपाल। पिछले दिनों प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई साथ ही गरज चमक के साथ आंधी भी चली थी. मौसम ने फिर करवट ली है और कई इलाकों के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के एस. के.डे के मुताबिक इस वक्त प्रदेश में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है. पिछले दिनों मध्यप्रदेश और राजस्थान में जो सिस्टम बने हुए थे वो सब कमजोर पड़ गए हैं. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम चल रहा है. रीवा संभाग,शहडोल, सागर, ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान काफी अधिक रहा. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी साथ ही सूरज की तपिश में भी बढ़ोतरी रहेगी.राजधानी भोपाल में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा की औसत गति 12 किलोमीटर/ घंटा है. प्रदेश में कहीं भी इस वक्त लू की स्थिति भी नहीं है.