Home राष्ट्रीय BJP के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद में डाला वोट…

BJP के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद में डाला वोट…

12
0
SHARE

 बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में वोट डाला. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डाले थे.बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में डाला वोट. गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि गुजरात के गांधीनगर सीट से बीजेपी ने इस बार आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है.117 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं में भारी उत्साह. उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर 35.49 फ़ीसदी मतदान. गोवा गोवा में 46.36 फीसदी, असम में 46.61 फीसदी, बिहार में 37.05 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 9.63 फीसदी, कर्नाटक में 36.74 फीसदी मतदान.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया. मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन से एक छोटा सांप बाहर निकला जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए.

कन्नौज सीट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा कि गठबंधन जमीन पर सबसे मज़बूत है. पहला, दूसरा चरण अच्छा था और ये तीसरा चरण तो बहुत अच्छा होने जा रहा है. उन्होंने अखिलेश के PM बनने के सवाल पर कहा कि अभी तो राह बहुत बड़ी है. हमारी कामना है अगला प्रधानमंत्री यूपी से ही हो.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 11 बजे तक की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 35 तो महाराष्ट्र में 21% वोटिंग हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में हो रहे 7 लोकसभा क्षेत्रों के निर्वाचन में 11:30 बजे तक 27.29% वोटिंग हुई है. बिहार में 12 बजे तक 26.19% वोटिंग हुई है.समाजसेवी अन्ना हजारे ने अहमदनगर के रालेगन सिद्धी में डाला वोट. महाराष्ट्र की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के विरमगम में डाला वोट. उन्होंने कहा कि चौकिदार ढूंढ़ना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा, मुझे देश में पीएम चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं को, जवानों को मजबूत कर सके. मुझे चौकीदार नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर बीजेपी के पक्ष में वोट डाल रही हैं. अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं .’जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी. आवास में किराये के घर पर रह रहे थे बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य. सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने की छापेमारी

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच हिंसा. क्रूड बम फटने से टीएमसी के तीन कार्यकर्ता जख्मी. मुर्शीदाबाद के दोमकल की घटना. आज पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अनंतनाग जिले पर मतदान के लिए मंगलवार सुबह काफी कम लोग पहुंचे. अनंतनाग सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच तीन चरणों में मतदान होगा. अनंतनाग जिले में मतदान जारी है, जबकि कुलगाम जिले में 29 अप्रैल को और पुलवामा और शोपियां जिले में छह मई को मतदान होगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद के रायसेन में डाला वोट. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर पर अपनी मां से मुलाकात की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here