Home मध्य प्रदेश बालाघाट में 1 बजे तक 40% मतदान यहां नक्सल प्रभावित 3 विधानसभा...

बालाघाट में 1 बजे तक 40% मतदान यहां नक्सल प्रभावित 3 विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक होगी वोटिंग…

3
0
SHARE

देश के चौथे और प्रदेश के पहले चरण में मध्यप्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।  इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट हैं। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र मे दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां की नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर चार बजे तक मतदान होगा। यहां भारी मतदान की खबर हे।

  • बालाघाट लोकसभा क्षेत्र मे दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान:  बैहर मे 31 प्रतिशत, लांजी मे 47 प्रतिशत, परसवाड़ा मे 32 प्रतिशत, बालाघाट में 40 प्रतिशत, वारासिवनी मे 47 प्रतिशत, कटंगी मे 47 प्रतिशत,  बरघाट मे 34 प्रतिशत, एवं सिवनी मे 45 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां तीन विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होगा।
  • दोपहल 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।  सबसे ज्यादा 31.9% मतदाताओं ने शहडोल लोकसभा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया बालाघाट संसदीय क्षेत्र में 28.8 मंडला में साढे 27% छिंदवाड़ा में 28% सीधी में 23% और जबलपुर में 22.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 57 बैलेट यूनिट, 56 कंट्रोल यूनिट और 147 वीवीपैट बदले गए।
  • जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने परिवार सहित मतदान किया। इससे पहले उन्होंने नर्मदा नदी के तट पर पहुंच पूजा-अर्चना की। राकेश सिंह की दोनों बेटियों गरिमा सिंह और शुभांगी सिंह ने पहली बार मतदान किया।
  •  11 बजे तक सीधी में 11.24%, शहडोल में 21.64%, जबलपुर में 19.08%, मंडला में 12.60%, बालाघाट में 12.14% और छिंदवाड़ा में 11.51% मतदान हुआ।
  • सीधी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अजय सिंह ने मतदान के लिए आईडी की अनिवार्यता पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आईडी की सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग मतदान केंद्र से वापस जा रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं तक सही तरीके से अपनी बात नहीं पहुंचाई। ( वास्तव में कई मतदान केंद्रों से मतदाता वापस गए हैं।)
  • बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में प्रातः 11:00 बजे तक 29% मतदान बैहर में 31% , लांजी में 28%, परसवाड़ा में 32%, बालाघाट में 20%, वारासिवनी में 29% कटंगी में 29% बरघाट में 34% सिवनी में 32% मतदान हो चुका है।
  • बालाघाट में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से मतदान की खबर है। यहां शाम दोपहर चार बजे तक मतदान होना है। सुबह 11बजे तक लगभग 25% मतदान हो चुका है। लांजी बूथ क्रमांक 109 केशा में दुल्हन विदाई से पहले मतदान करने पहुंची।
  • जबलपुर की बीई की छात्रा भवानी यादव के दोनों हाथ नहीं है। लेकिन वोट देने पहुंची। पैर से उन्होंने साइन किए और इसके बाद अपनी मम्मी की सहायता से वोट दिया। मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी ने जमीन परे बैठ उनके पैर में स्याही लगाई।
  • सीधी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह अपने गांव शिवराजपुर स्थित मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मतदान किया।
  • सीधी के मतदान केंद्र बढौरा में ड्यूटी पर तैनात एएसआई गब्बू लाल यादव की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई। वे इंदौर से ड्यूटी करने सीधी आए थे। सेक्टर मोबाइल क्रमांक एक की बी टीम में तैनात थे।
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार सहित छिंदवाड़ा के शिकारपुरा मतदान केंद्र पर मतदान किया। भाजपा प्रत्याशियों में हिमाद्री सिंह ने शहडोल में, रीति पाठक ने सीधी, बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन भी मतदान किया।
  • सौंसर में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत: सौंसर के लोधीखेड़ा बूथ क्रमांक 218 में ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी सुनंदा कोठेकर की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई।
  • शहडोल के लालपुर मतदान केंद्र क्रमांक 110, 112 में ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान प्रभावित हुआ, बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
  • शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। यहां लगभग 1500 मतदाता हैं। दूसरी ओर शहडोल के जैतपुर रहमोहनी के बड़ी घोघरी में मतदान के बहिष्कार की खबर सामने है।
  • शहडोल शहर के पोलिंग बूथ नंबर 187 में महिला मतदान कर्मचारी राजकुमारी की हालत बिगड़ गई। इनकी जगह पर रिजर्व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।
  • बालाघाट जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्र में वीवीपेट मशीन बदली गई। सीधी में दो मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन खराब हो गई। चुरहट के 284 व सिहावल व सिहावल के मतदान केंद्र की ईवीएम खराब हो गई।
  • बालाघाट में निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते को नक्सलियों ने रोककर उनके वाहन में आग लगा दी थी। रेला के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक हुई घटना के बाद हॉक फोर्स भेजी गई है। नक्सलियों ने उन्हें करीब दो घंटे बाद छोड़ा।

चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मैदान में हैं।

इन छह सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। 2014 में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट सीट भाजपा ने जीती थीं। वहीं, अकेली छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस ने जीती थी। इन छह सीटों पर कुल 108 प्रत्याशी मैदान में हैं। सीधी में 26, शहडोल में 13, जबलपुर में 22, मंडला में 10, बालाघाट में 23 और छिंदवाड़ा में 14 उम्मीदवार हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। इस विधानसभा में मतदाता मतदान केंद्र पर दो बार मतदान करेंगे।

इस चरण में कुल 13,791 मतदान केंद्र और एक करोड़ 8 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 9,864 मतदाता अपने डाक मतपत्रों से मतदान करेंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि बालाघाट के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे रहेगा। मंडला और बालाघाट में सेना के दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। जबलपुर में एयर एम्बुलेंस तैनात । शेष सभी संसदीय क्षेत्रों और बालाघाट के शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इन संसदीय क्षेत्रों में 28,959 बैलेट यूनिट, 18,486 कंट्रोल यूनिट और 19,254 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। तीन संसदीय क्षेत्रों बालाघाट, सीधी और जबलपुर में 16 से अधिक और 32 से कम उम्मीदवार होने के चलते प्रत्येक बूथ पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी।

कहां किसके बीच मुकाबला:

  • जबलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर है। उनका मुकाबला कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा से हैं। 2014 का चुनाव विवेक तन्खा राकेश सिंह से हार गए थे।
  • सीधी में भाजपा ने मौजूदा सांसद रीति पाठक को ही दोबारा टिकट दिया। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को उतारा है।
  • शहडोल में भाजपा के मौजूदा सांसद ज्ञानसिंह टिकट कटने से खफा हैं। उन्होंने निर्दलीय उतरकर भाजपा को चुनौती दे दी। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने दल बदलकर आए नेताओं को टिकट दिया। यानि, भाजपा की उम्मीदवार हिमाद्री यहां से पिछला लोकसभा उपचुनाव बतौर कांग्रेस उम्मीदवार लड़ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस ने जिन पूर्व विधायक प्रमिला सिंह को उम्मीदवार बनाया है उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।
  • मंडला में भाजपा ने मौजूदा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते पर फिर से भरोसा जताया है। कांग्रेस ने कमल मरावी को उतारा है। कुलस्ते क्षेत्र के बड़े नेता हैं, परंतु आदिवासी गौंगपा (गौंडवाणा गणतंत्र पार्टी) का यहां दबदबा रहता है और कांग्रेस ने उसी पार्टी के मरावी को कांग्रेस में शामिल कर भाजपा को चुनौती दी।
  • बालाघाट सीट पर इस बार भाजपा के लिए कठिन साबित हो सकती है। भाजपा ने वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाया। ऐसे में वहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। आखिर में बोध सिंह भगत ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया और पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, कांग्रेस ने मधु सिंह भगत को टिकट दिया।सीट पर कमलनाथ की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती से है। भाजपा नया और आदिवासी चेहरा उतारकर कांग्रेस को उसके गढ़ में घेरना चाहती है।

चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी और जबलपुर में चुनावी सभा की। इससे पहले 23 अप्रैल को राहुल गांधी ने जबलपुर के सीहोरा और शहडोल में सभाएं की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 को ही खजुराहो में सभा कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने सभा की।शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में यहां लगातार प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here