Home मध्य प्रदेश पाक के PM मोदी के दोस्त हैं तो आतंकियों को उन्हें भारत...

पाक के PM मोदी के दोस्त हैं तो आतंकियों को उन्हें भारत को सौंप देना चाहिए: दिग्विजय

17
0
SHARE

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए गए अजहर मसूद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त हैं, तो आतंकियों को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने कहा- ”घोषणा से क्या होता है, जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए।’

वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ये बहुत दिनों से तय था, अच्छी बात है कि हो गया। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यह इलेक्शन के दौरान हुआ है, मुझे नहीं पता कि इसका चुनाव से कुछ मतलब है या नहीं। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। इसे भारत की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, मसूद अजहर को चार बार ब्लैकलिस्ट करने के लिए रोड़ा अटकाने वाले चीन ने अंत में अपनी आपत्तियों को यह कहते हुए छोड़ दिया कि “संशोधित सामग्रियों के सावधानीपूर्वक अध्ययन के बाद कोई आपत्ति नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here