Home हिमाचल प्रदेश हल्की बारिश ने गर्मी से दी राहत, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी…

हल्की बारिश ने गर्मी से दी राहत, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी…

31
0
SHARE

गर्मी से जूझ रहे प्रदेश के कई क्षेत्रों में वीरवार दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।मैदानी क्षेत्रों में 25 से और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 28 मई से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों में गुरुवार को दोबारा ताजा हिमपात हुआ।

मनाली सहित समूची कुल्लू घाटी में दोपहर बाद बारिश होती रही। मौसम में आए बदलाव से रोहतांग के अलावा, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी, हनुमान पीक, देऊ टिब्बा में भी हल्की बर्फबारी होने से पहाड़ियां सफेद हो गईं। राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश हुई। गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज हुई।

ऊना में अधिकतम तापमान 34.2, नाहन में 33.5, कांगड़ा में 29.8, बिलासपुर में 29.0, सोलन में 28.0, हमीरपुर में 26.0, चंबा में 25.2, सुंदरनगर में 24.8, धर्मशाला में 23.8, भुंतर में 23.4, शिमला में 22.0, कल्पा में 19.0, डलहौजी में 17.9 और केलांग में 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here