Home धर्म/ज्योतिष आज है हरियाली तीज, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और...

आज है हरियाली तीज, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि..

75
0
SHARE

श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महिलाएं सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत 3 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. बता दें, हरियाली तीज उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने इसी दिन भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. तीज का व्रत रखने से सुहागिन स्त्रियों का सौभाग्य बने रहने के साथ उनके परिवार में सुख-समृद्धि आती है. बता दें, हर साल 4 बार बड़ी तीज आती हैं लेकिन इन चारों तीज में 3 तीजों का बहुत बड़ा महत्व है.

हरियाली तीज, कजली तीज और हरतालिका तीज. इन तीनों तीज में हरतालिका तीज सबसे बड़ी मानी जाती है. हालांकि कई जगह हरियाली तीज और कजली तीज को प्राचीन परंपरा के अनुसार ज्यादा महत्व दिया जाता है. तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती है.

आइए जानते हैं क्या है आज पूजा का शुभ मुहूर्त और शिव-गौरी को प्रसन्न करने की सही विधि.

इस दिन का पूजा विधान क्या है ?

– इस दिन दिन भर उपवास रखना चाहिए तथा श्रृंगार करना चाहिए.

– श्रृंगार में मेहंदी और चूड़ियों का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

– सायं काल शिव मंदिर जाकर भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करनी चाहिए.

– वहां पर घी का बड़ा दीपक जलाना चाहिए.

– सम्भव हो तो मां पार्वती और भगवान शिव के मन्त्रों का जाप करें.

– पूजा समाप्ति के बाद किसी सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग की वस्तुएं दान करनी चाहिए तथा उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.

– इस दिन काले और सफ़ेद वस्त्रों का प्रयोग करना वर्जित माना जाता है, हरा और लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ होता है.

पूजा का शुभ मुहूर्त-

अगस्त 3, 2019 को 01:37:23 से तृतीया आरम्भ

अगस्त 3, 2019 को 22:06:45 पर तृतीया समाप्त

हरियाली तीज से जुड़ी पौराणिक मान्यता-

हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. उनकी कड़ी तपस्या और 108वें जन्म के बाद उन्होंने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया. कहा जाता है कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही भगवान शंकर ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से ऐसी मान्यता है कि, भगवान शिव और माता पार्वती ने इस दिन को सुहागन स्त्रियों के लिए सौभाग्य का दिन होने का वरदान दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here