ऊना। स्थानीय बाजार में सब्जी की दुकान करने वाले तीस वर्षीय प्रवासी व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से छह दिन बाद मौत हो गई। दुकानदार होशियारपुर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
10 जनवरी को राजेश कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश जीजा के घर बच्चे के जन्मदिन के कार्यक्रम में गया था। यहां बिजली चले जाने के बाद वह सब्जी की दुकान की ओर चला गया। यहां उसने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गया। जहां से रेफर किए जाने पर परिजन उसे होशियारपुर के निजी अस्पताल ले गए। यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक परिवार को साथ लगभग आठ साल से अधिक समय से अंब में रह रहा था। वह अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है। डीएसपी अंब मनोज जंवाल का कहना है कि पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।b