Home हिमाचल प्रदेश कालका-शिमला ट्रैक पर अगले 20 दिनों तक विस्ताडोम ट्रेन पैक…

कालका-शिमला ट्रैक पर अगले 20 दिनों तक विस्ताडोम ट्रेन पैक…

7
0
SHARE

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन ट्रेन में पर्यटकों को सफर करने के लिए अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बुकिंग एडवांस में होने के कारण यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। आने वाले 20 दिनों तक यह पैक है। सात कोच वाली पारदर्शी विस्ताडोम ट्रेन को इतिहास में पहली बार कालका से शिमला ट्रैक पर चलाया गया है।

सुविधाओं से लैस पारदर्शी विस्ताडोम ट्रेन 25 दिसंबर से कालका से शिमला के लिए चलाई गई है। हिमदर्शन ट्रेन में पर्यटकों के लिए हर सीट के साथ एक सॉकेट लगा है, जिससे पर्यटक मोबाइल व लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। फोल्डएबल टेबल व बोतल होल्डर की सुविधा भी दी गई है।

ट्रेन के हर कोच में 15 सीटें हैं। रेलवे अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि हिमदर्शन ट्रेन में बुकिंग पहले से ही फुल हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी 20 दिन तक पर्यटकों को बुकिंग होने के कारण सीटें नहीं मिल पाएंगी। उन्होंने बताया कि पर्यटक ट्रेन में सफर करने के लिए एडवांस में ही बुकिंग करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here