Home धर्म/ज्योतिष कुंडली के मारक ग्रहों से रहें सावधान..

कुंडली के मारक ग्रहों से रहें सावधान..

4
0
SHARE

हर किसी की कुंडली में कुछ शुभ ग्रह होते हैं, कुछ अशुभ तो कुछ ग्रह होते हैं मारक. जब मारक ग्रहों की दशा होती है तब व्यक्ति का जीवन संघर्ष से भर जाता है और शुभ ग्रह के प्रभाव भी कमजोर पड़ने लगते हैं. ग्रहों की मारक दशा के बारे में कहा जाता है कि वो मौत के मुंह तक ले जाते हैं.

कभी-कभी तो सही समय पर समाधान ना होने पर व्यक्ति पर जीवन का संकट ही हो जाता है. पर ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें ग्रहों की हर चाल को विफल करने के सटीक समाधान मौजूद हैं. ग्रहों की मारक दशा को दूर करने के लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं.

मंगल की मारक दशा को कैसे दें मात?

1 मंगलवार का व्रत रखें.

2 मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं.

3 नित्य प्रातः और सायं “राम रक्षा स्तोत्र” का पाठ करें.

4 रात्रि में सोने के पहले महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

बुध की मारक दशा को कैसे दें मात?

1 गणेश जी की उपासना करें.

2 बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें.

3 “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का 108 बार जाप करें.

बृहस्पति की मारक दशा को कैसे दें मात?

1 बृहस्पतिवार का व्रत रक्खें

2 सोना और पीली चीज़ों से परहेज करें

3 बृहस्पतिवार को चने की दाल का दान करें

4 प्रातः विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

5 सायं महामृत्युंजय मंत्र की तीन माला का जाप करें

शुक्र की मारक दशा को कैसे दें मात?

1 शुक्रवार को शिवलिंग पर इत्र और जल अर्पित करें

2 शुक्रवार के दिन सफ़ेद मिठाई का दान करें

3 हीरा भूलकर भी धारण न करें

4 नित्य प्रातः और सायं 108 बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करें

शनि की मारक दशा को कैसे दें मात?

1 नित्य प्रातः सूर्य को जल चढ़ाएं

2 सूर्य के सामने हनुमान चालीसा पढ़ें

3 हर शनिवार को छाया दान करें

4 हर शनिवार अपने सर से वारकर पशु को रोटी खिलाएं

5 परामर्श लेकर मूंगा धारण करें

6 सुबह और शाम तीन – तीन माला महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करें

7अगर शनि का रत्न बिना सोचे समझे पहन लिया जाय तो कभी कभी बिना कारण इसके प्रभाव मारक हो जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here